राहुल गांधी ने गिग श्रमिकों के लिए कल्याण बोर्ड स्थापित करने का दिया आश्वासन
On
हैदराबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को तेलंगाना में 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार आने पर गिग श्रमिकों के लिए बीमा प्रदान करने और एक कल्याण बोर्ड स्थापित करने का आश्वासन दिया।
गांधी ने यहां से लगे हुए गाचीबोवली क्षेत्र में गिग श्रमिकों, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) श्रमिकों और ऑटो चालकों के साथ बातचीत की।उन्होंने इस दौरान जीएचएमसी स्वच्छता कर्मचारियों के लिए नौकरियों को नियमित करने और समय पर वेतन वृद्धि देने का वादा किया।श्री गांधी ने ऑटो चालकों को लंबित चालान पर 50 प्रतिशत की छूट देने का भी आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति को मिला नया मतदाता पहचान पत्र, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सौंपा