लखनऊ: संविधान दिवस पर राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मूल कर्तव्यों के पालन की ली शपथ
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अपर मुख्य सचिव, डॉ. सुधीर महादेव बोबडे ने रविवार को यहां राजभवन के गांधी सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर सभी राजभवन कार्मिकों को संविधान दिवस की बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराने के पश्चात भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राजभवन कर्मियों ने ऑनलाइन ‘संविधान की प्रस्तावना‘ का पाठन करके प्रमाण-पत्र भी प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: सात करोड़ रुपए के गबन के मामले में PWD का जेई कानपुर से गिरफ्तार, EOW को मिली बड़ी सफलता