MP: ट्रेक्टर ट्राली के पलटने से 15 श्रद्धालु घायल, तीन गंभीर

MP: ट्रेक्टर ट्राली के पलटने से 15 श्रद्धालु घायल, तीन गंभीर

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में आज एक ट्रेक्टर-ट्राली के पलटने से उसमें सवार 15 लोग घायल हो गये, इसमें से तीन लोग गंभीर रुप से घायल है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भगुवापुरा थाना क्षेत्र के चरोखरा ग्राम के समीप रतनगढ़ दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर-ट्राली के पलटने से 15 लोग घायल हो गये, इसमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है।

इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गयी। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली के उपराज्यपाल ने सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने को दी मंजूरी 

ताजा समाचार