रुद्रपुर: थप्पड़ मारकर स्कूटी सवार को लूटा... शहर में लुटेरा गैंग सक्रिय

रुद्रपुर: थप्पड़ मारकर स्कूटी सवार को लूटा... शहर में लुटेरा गैंग सक्रिय

रुद्रपुर, अमृत विचार। नवंबर माह में शहर में डरा धमकाकर नकदी और स्कूटी लूटने वाला गैंग सक्रिय हो चुका है। इसी माह दूसरी वारदात को अंजाम देते हुए बदमाशों ने स्कूटी सवार को जोरदार थप्पड़ मारकर नकदी और स्कूटी लूट ली। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से रहने वाले ग्राम हाजी नगर थाना पटवाई रामपुर निवासी अतीक अहमद ने बताया कि दो नवंबर को वह अपने घर प्रीत विहार कॉलोनी बच्चों से मिलने स्कूटी संख्या से निकला था और प्रीत विहार मोड़ पर लघुशंका के लिए उतरा। तभी अचानक पीछे से आए बाइक सवार दो युवक ने तेजी से उसके सिर पर थप्पड़ मारा। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक दोनों बदमाश नीचे उतरे और हाथापाई करने के बाद जेब में रखा एटीएम कार्ड, 900 रुपये और स्कूटी को लूटकर फरार हो गए।

शोर मचाने पर एक बदमाश अपनी बाइक और दूसरा स्कूटी लेकर फरार हो गये। मगर महत्वपूर्ण कार्य से दिल्ली जाने के कारण उसके लौटने के बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि 22 नवंबर को ग्राम महाराजपुर के रहने वाले अनुराग चौरसिया के साथ फुलसुंगा मार्ग थाना ट्रांजिट कैंप इलाके से गर्दन पर चाकू लगाकर साढ़े बारह हजार रुपये और स्कूटी लूट की घटना हुई थी। पुलिस ने बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट और घर की रजिस्ट्री का झांसा देकर कारोबारी सहित तीन लोगों को ठगा: वापस मांगने पर जान से मारने की दी धमकी
मतदान संबंधी वीवीपैट पर्चियों की हाथ से शत-प्रतिशत गिनती की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
'यूपी पुलिस को मिलना चाहिए सबक, इन्वेस्टिगेंटिंग ऑफिसर पर क्रिमिनिल केस बनाओ...', भड़के CJI, दी चेतावनी
मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में महिला की मौत की मौत, चिकलठाणा एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग
IPL 2025 : सुपर किंग्स को मिलेगी PBKS से कड़ी चुनौती, MS Dhoni की मौजूदगी से प्रभावित हो रहा संतुलन
मनमानी पर उतरे निजी स्कूल, आतिशी ने दिया सीएम रेखा गुप्ता को चैलेंज, कहा- सीएजी से स्कूलों का ऑडिट कराएं