हल्द्वानी: पिकअप की टक्कर से 10 साल के बच्चे की मौत

हल्द्वानी: पिकअप की टक्कर से 10 साल के बच्चे की मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर कोतवाली के पास एक पिकअप चालक ने रोड पार कर रहे बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन किनारे ढोलक बस्ती में रहने वाले मेहताब यहां परिवार के साथ रहते हैं और मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं। बताया जाता है कि गुरुवार शाम मेहताब का 9 वर्षीय बेटा सिमरत दोस्तों के साथ घर से खेलने निकला था। शाम वह नैनीताल रोड पर नैनीताल कोऑपरेटिव बैंक तिराहे पर रोड पार कर रहा था। तभी काठगोदाम की ओर जा रही पिकअप ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

सिमरत बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसे आनन-फानन में बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में पिकअप चालक से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि बच्चा रोड पार करते वक्त अचानक दौड़ता हुआ वाहन के आगे आ गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। 


दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत
हल्द्वानी : दो अलग-अलग सड़क हादसों में रामपुर और भवाली में रहने वाले दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पथरी भवाली निवासी हरेंद्र सिंह नेगी (34) पुत्र जगत सिंह नेगी अपने दोस्त के साथ निकला था। किच्छा में वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। गंभीर अवस्था में उसे एसटीएच लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

वहीं दूसरे मामले में मंडला सेंधुर टांडा रामपुर निवासी अंकित चौहान (22) विजय पाल चौहान घर से काशीपुर जाने की बात कहकर निकला था। रास्ते में वह सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुआ। उसे उपचार के लिए एसटीएच लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। 

ताजा समाचार