मुरादाबाद : घर में घुसकर दबंगों ने दो भाइयों को जमकर पीटा, बाइक भी तोड़ी 

मुरादाबाद : घर में घुसकर दबंगों ने दो भाइयों को जमकर पीटा, बाइक भी तोड़ी 

मुरादाबाद, अमृत विचार। मैनाठेर के महमूदपुर माफी में विपक्षियों ने मो. आमिल घर में घुसकर दोनों भाइयों को जमकर पीटा। इनके पास लाठी-डंडे व लोहे की रॉड भी थी। आरोप है कि घर घुसते ही विपक्षी मो.आमिल को गालियां देने लगे और उस पर हमला बोल दिया। बचाव करने आया मो. आमिल का भाई फैजान भी पीटा गया। यही नहीं, दबंगों ने घर में खड़ी बाइक को भी तोड़फोड़ डाला।

शोरगुल सुनकर मुहल्ले के अनवार, फुरकान भी बीच-बराव करने पहुंच गए तो दबंग मो.आमिल को छोड़कर उनके घर से धमकी देते हुए बाहर निकले। इस मामले में महमूदपुर माफी के मो. आमिल पुत्र आशकार ने गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध मैनाठेर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। इसमें अरशद व उसका भाई शाहरुख और फिरोज व इसका भाई विनयामीन नामजद हुए हैं।

पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि घटना गुरुवार दोपहर ढाई बजे की है। वह अपने घर में था। उसी दौरान आरोपी अरशद, शाहरुख, फिरोज व विनयामीन लाठी-डंडा व लोहे की रॉड लेकर उनके घर में घुस आए थे। इन्हें देखकर आमिल अपने को संभाल पाता कि तब तक गाली-गलौज करने संग ये लोग उस पर हमलावर हो गए थे। शोर-शराबा सुनकर भाई मोहम्मद फैजान बचाने आया तो हमलावर आमिल को छोड़कर उसे पीटने लगे। विपक्षियों में नाराजगी इतनी अधिक देखने को मिली कि इन्हें घर में जो भी सामान दिखा उसे फेंक कर तोड़ डाला। बाइक पर लाठी-डंडों से प्रहार कर उसे भी तोड़ डाला है।

इसी बीच गांव के अनवार व फरकान आ गए तो बीच-बराव किया। फिर आरोपी धमकी दे रहे थे कि वह आमिल को जान से मार डालेंगे। इस मामले में मैनाठेर थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: कमरे में लगी आग, दम घुटने से बुजुर्ग की मौत

ताजा समाचार