बरेली: मानव संपदा पोर्टल से ही मिलेगा शिक्षकों का वेतन
On

बरेली, अमृत विचार: राजकीय और अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों का दिसंबर का वेतन अब सिर्फ मानव संपदा पोर्टल से ही मिलेगा। शासन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा सभी अवकाश, एसीपी और अन्य सेवा संबंधी काम भी 1 जनवरी 2024 से मानव संपदा पोर्टल से ही किए जाएंगे।
वर्ष 2023-24 की वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट भी इसी पोर्टल से दाखिल की जाएगी। बरेली कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में इस संबंध में तैयारी शुरू हो गई है। 30 नवंबर तक इसकी रिपोर्ट भेजनी होगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: प्रोबायोटेक और एसींशियल आयल से बढ़ेगी बछड़ों की शारीरिक वृद्धि