बरेली: छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य

बरेली: छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य

बरेली, अमृत विचार। छठ पूजा के तीसरे दिन रविवार को रुहेलखंड यूनिवर्सिटी परिसर स्थित शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य  देने के लिए दोपहर 3 बजे से ही मंदिर में तैयारी शुरू कर दी थी। जिसके बाद सूरज को अर्घ्य  देने के लिए लगातार भक्त आते रहे और महिलाएं घंटों ढलते सूरज को अर्घ्य देने के लिए जल में खड़ी रहीं। 

महिला2

अंत में अस्ताचलगामी सूर्य को महिलाओं ने अर्घ्य  देकर घर की ओर प्रस्थान किया। वहीं सोमवार सुबह 4 बजे से दोबार महिलाएं शिव मंदिर लौटेगीं और पूजा अर्चना करके उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलेंगी। वहीं रविवार को शहर में इज्जत नगर और रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के अलावा अन्य स्थानों पर भी छठ पूजा के लिए व्रती महिलाओं की भीड़ रही। 

महिला3


मैं ये व्रत 35 सालों से करती आ रही हूं। ये व्रत सुहागनें अपने बच्चों के लिए रखती हैं। इस लिए हम आज बहुत अच्छे से तैयार होकर यहां आए हैं। आज की पूजा के लिए हमारा पूरा परिवार साथ आया है, जिससे सभी को छठी मैया का आशीर्वाद मिल सके। -आशा देवी

मैं ये छठ पूजा पिछले 20 सालों से करती आ रही हूं। इस व्रत में जो मांगो वह पूर्ण होता है। मैंने भी आज तक जो मैया से मांगा वह पूर्ण हुआ है। साथ ही इस दिन का इंतजार सभी सुहागने बड़े ही बेसब्री से करती हैं और इस लिए इस व्रत की तैयारी सभी लोग कई दिनों पहले से ही कर लेते हैं। -गीता, व्रती महिला

कई सालों पहले से ही यहां छठ पूजा के लिए लोग आते हैं। यहां आने वाले सभी लोग स्वयं ही मंदिर को अच्छे से सजा कर पूजा अर्चना करते हैं और यहां छठ के समय सभी को बहुत अच्छा लगता है। जिसके लिए आस-पास के क्षेत्र के सभी लोग यहां मौजूद रहते हैं। -राकेश पांडे, पुजारी, शिव मंदिर

इफको आंवला के सिद्वेश्वर मंदिर परिसर के क्रत्रिम जलाशय में श्रद्वालुओं ने फल से भरी टोकरी, ठेकुवा, पुष्प और जल में दूध डालकर सूर्य की अंतिम किरण को अर्घ्य देकर सूर्यदेव की उपासना की। इस अवसर पर इफको आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक राकेश पुरी जी ने छठ उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

WhatsApp Image 2023-11-19 at 7.45.04 PM

ये भी पढे़ं- बरेली: World Cup फाइनल की दीवानगी...भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का जगह-जगह LIVE प्रसारण


ताजा समाचार

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे में फंसीं 87 ट्रेनें, 1341 ने लौटाए टिकट, पूछताछ काउंटर पर लगी यात्रियों की भीड़
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अजमेर दरगाह में चढाई चादर
कानपुर के बिठूर में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी: आर्टिफिशियल ज्वैलरी और 1500 रुपये की चांदी लेकर हो गए फरार
गोंडा: KYC करने में लापरवाही...39 कोटेदारों और पूर्ति निरीक्षकों पर गिरी गाज, अधिकारी ने मांगा जवाब
पैरा शटलर नित्या बोलीं-अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब, मैं भी कुछ कर सकती हूं
Moradabad News | मुरादाबाद DM आवास के पास Encounter.. हाथरस से किडनैप हुए Jio मैनेजर बरामद