World Cup 2023 : मुरादाबाद मंडल की शान मोहम्मद शमी गेंदबाजी से दिलाएंगे भारत को विश्वकप, अब तक झटके 14 विकेट
मुरादाबाद, अमृत विचार। भारतीय टीम ने विश्वकप में लगातार 9 लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया है। टीम अभी तक विश्व कप में सभी मैच जीती है। भारतीय टीम के इस प्रदर्शन में मंडल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बड़ा योगदान है। अभी तक खेले कुल 4 लीग मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए है। इसमें उनके दो पंजे भी शामिल है। महानगर के क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि इस बार मोहम्मद शमी भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम योगदान निभाएगे।
मंडल ने भारतीय टीम को पूर्व भारतीय स्पिनर पीयूष चावला और मोहम्मद शमी जैसे सितारे दिए हैं। इनके अलावा मोहसिन खान, शिवा सिंह जैसे युवा क्रिकेटर भी भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए पसीना बहा रहे हैं। पीयूष चावला टी 20 विश्व कप 2007 और एकदिवसीय विश्व कप 2011 की विश्वविजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन, मोहम्मद शमी काे यह उपलब्धि हासिल नहीं हुई। लेकिन, इस विश्व कप में उनके पास शानदार मौका है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार खेल रही है। जबसे भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में मोहम्मद शमी को शामिल किया है, टीम की गेंदबाजी और ज्यादा खतरनाक हो गई है।
भारतीय टीम का अगला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ है। जिसमें पूरे मंडल की नजरे मोहम्मद शमी का प्रदर्शन पर रहेंगी। बता दे कि मोहम्मद शमी ने महज 14 पारियां खेलकर ही विश्वकप के इतिहास में अपने 45 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस मामले में वो भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। विश्वकप 2023 में शमी ने महज चार मैच खेलकर 14 विकेट निकाल लिए हैं। मंडल के क्रिकेट प्रेमियों के उनके सेमीफाइनल मैच को लेकर बहुत उम्मीद रहेंगी।
पीयूष चावला कमेंट्री में साझा कर रहे अनुभव
महानगर निवासी पूर्व भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला इस बार कमेंट्री में अपना अनुभव साझा कर रहे हैं। पीयूष महानगर के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं। वह टी-20 और एकदिवसीय विश्व विजेता टीम का अहम हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 7 टी 20 में 4 विकेट, 25 एकदिवसीय में 32 विकेट और 3 टेस्ट में 7 विकेट लिए हैं। साथ ही आईपीएल में विभिन्न टीम के लिए खेलते हुए 181 मैचों में 179 विकेट लिए हैं। पीयूष ने मंडल के युवा खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम में जाने के रास्ते खोले हैं। इस बार वह कमेंट्री में बैठकर महानगर का नाम रोशन कर रहे हैं। साथ ही अपनी अंदाज में कमेंट्री करके सभी का मनोरंजन कर रहे हैं।
भारतीय टीम ने घरेलू परिस्थितियों का खूब फायदा उठाया है। भारतीय टीम विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है। टीम के पास अच्छे बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजी भी मजबूत है। -शिवम कुमार, सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी
भारतीय टीम हमेशा मजबूत बल्लेबाजी के लिए विश्व में जानी जाती है। लेकिन, इस विश्व कप में जैसे भारतीय टीम के गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया है उसने सभी टीमों को अपने सामने बोना साबित किया। -यश शुक्ला, क्रिकेट कोच
मोहम्मद शमी इस भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड बनाकर दुनिया भर में मंडल का नाम रोशन किया है। उम्मीद है वह इस बार टीम को विश्व विजेता जरूर बनाएंगे। -विजय गुप्ता, डीएसए सचिव
शमी के इस प्रदर्शन ने मंडल के युवा क्रिकेटरों को एक नई ऊर्जा प्रदान की है। वह युवा क्रिकेटरों के लिए मार्गदर्शक हैं। खासकर तेज गेंदबाजों के लिए। मोहसिन जिस तरह मेहनत कर रहे हैं। वह भी जल्द भारतीय टीम की जर्सी पहनेंगे। -बदरुद्दीन सिद्दिकी, क्रिकेट कोच
ये भी पढ़ें : अगला विश्व कप नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, संन्यास को लेकर कही ये बात