जम्मू-कश्मीर : डल झील में आग, कई हाउसबोट जलकर खाक
By Vishal Singh
On
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन केंद्र डल झील में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, आग सुबह करीब 5.15 बजे डल झील के घाट नंबर-9 के पास लगी। उन्होंने बताया कि आग में कम से कम पांच हाउसबोट और तीन झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं।
ये भी पढ़ें- सहपाठी छात्रा से बात करने पर गुस्सा हुआ सीनियर, छात्र की उंगली काटी