नन्हीं भव्या बनी सीता तो अर्जुन ने राम के अभिनय से छोड़ी छाप, नवल्स अकादमी में हुआ लघु रामलीला का मंचन 

नन्हीं भव्या बनी सीता तो अर्जुन ने राम के अभिनय से छोड़ी छाप, नवल्स अकादमी में हुआ लघु रामलीला का मंचन 

अयोध्या। बच्चों ने लघु रामलीला नाट्य मंचन कर समझाया कि दीपावली पर्व क्यों मनाने हैं और इस पर्व पर श्रीगणेश व लक्ष्मी पूजन क्यों किया जाता है। नवल्स अकादमी में गुरूवार को दिवाली पूर्व आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा ने सबको मोहित कर लिया।

श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के वनवास से लौटने का नाट्य मंचन कर बच्चों ने त्रेता युग का स्मरण कराया। श्रीराम व सीता सहित राम दरबार की आरती हुई और जयकारे लगे। प्रधानाचार्या अपूर्वा चतुर्वेदी के निर्देशन में बच्चों ने दिवाली पर्व और लक्ष्मी पूजन क्यों किया जाता है, बड़े ढंग से समझाया।

बच्चों ने समझाया कि श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के 14 वर्ष वनवास के बाद अयोध्या वापसी की खुशी में समूची अयोध्या को  रंगोली बनाकर, दीयों से रोशन किया गया। बच्चों ने समझाया कि इसी दिन समुद्र मंथन से लक्ष्मी अवतरित हुई थी और श्रीगणेश के साथ पृथ्वी भ्रमण पर निकली थीं।

लघु नाट्य में राम का अभिनय अर्जुन ने और सीता का नन्हीं भव्या तिवारी ने बखूबी निभाया सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अयान ने लक्ष्मण, अजितेश ने भरत, अद्विक ने शत्रुघ्न व दर्श ने हनुमान की भूमिका निभाई। विद्यालय की शिक्षिका संध्या चौधरी, दीक्षा पाठक व नीलम ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: 118 साल पुराने महाविद्यालय में 50 साल पुरानी छात्राओं का दिखा समागम, आयोजित हुआ आनंद मेला

ताजा समाचार

दिल्ली: गृह मंत्रालय ने पूर्व सीएम आतिशी की सुरक्षा ‘जेड’ श्रेणी से घटाकर ‘वाई’ श्रेणी करने का दिया निर्देश
सऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में दी गई 21 तोपों की सलामी
Kanpur: जेसिया इंफ्रा लाया अपना नया प्रोजेक्ट, साइट को देखने पहुंचे बड़ी संख्या में परिवार संग लोग, खरीदारों के लिए उपहार व छूट की घोषणा
नोएडा: बैंक का सर्वर हैक कर 16.95 करोड रुपये निकालने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान मंधाना और बुमराह के नाम, जीता क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड
Pakistan : बस खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 16 की यात्रियों की मौत, 24 घायल, सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में हुई दुर्घटना