रामनगर: 15 नवम्बर से कार्बेट में जिप्सी संचालन ठप करने की धमकी

रामनगर: 15 नवम्बर से कार्बेट में जिप्सी संचालन ठप करने की धमकी

रामनगर, अमृत विचार। कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों के लिए की गई शुल्क वृद्धि से गुस्साए जिप्सी चालकों ने दो टूक एलान किया है कि यदि शुल्क वृद्धि को कम नहीं किया गया तो पंद्रह नवम्बर से पार्क के सभी गेटों पर जिप्सी का संचालन बंद कर दिया जाएगा।
 
बुधवार को कोसी बैराज स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में परमिटों में प्रवेश शुल्क, कक्षों में  किराया बढ़ोतरी, प्रथम बार कैमरा शुल्क बढ़ोतरी,  में अत्यधिक वृद्धि की गई है वह गलत है।
 
कहा कि कई बार उच्च अधिकारियों को साथ ही मुख्यमंत्री ,विधायक को भी इस बाबत अवगत करा चुके हैं कि इससे पर्यटन व्यवसाय में नुकसान हो रहा है परंतु अभी तक कहीं से भी किसी ने भी शुल्क वृद्धि को कम करने के लिए सकारात्मक पहल नहीं की है। वर्तमान में इसका असर दिखने लगा है हर गेट में 10 से 15 वाहनों का आरक्षण नहीं हो रहा है यानि पर्यटक नहीं आ रहे हैं।
 
इस वजह से पर्यटन कारोबारी अपने रोजगार व्यवसाय के प्रति अति चिंतित हैं। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार के द्वारा इस शुल्क वृद्धि को वापस नहीं लिया गया और 14 नवंबर से पहले मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो वे15 नवंबर से पूर्ण रूप से समस्त गेटों में जिप्सी का संचालन बंद कर देंगे। इस दौरान गिरीश धस्माना, प्रेम सिंह मेहरा,नदीम, वीरेंद्र रावत, जगदीश छिम्मवाल, अकरम, योगिंद्र मनराल, उर्मिला, नासिर हुसैन, वाइल्ड लाइफ बोर्ड मेंबर मयंक तिवारी, प्रभात ध्यानी राज्य आंदोलनकारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचार