MOIL LTD का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 61.52 करोड़ रुपये पर पहुंचा 

MOIL LTD का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 61.52 करोड़ रुपये पर पहुंचा 

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की मॉयल लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ लगभग दोगुना होकर 61.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 27.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

मॉयल लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 368 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 256.82 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च आलोच्य तिमाही में 286.43 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 229.82 करोड़ रुपये था।

इस्पात मंत्रालय के तहत आने वाली मॉयल लिमिटेड देश में डाइऑक्साइड अयस्क की कुल जरूरत का 46 प्रतिशत पूरा करती है। 

ये भी पढे़ं- भारतीय जनता पार्टी गरीबों के लिए नहीं बल्कि उद्योगपतियों के लिए काम करती है: कांग्रेस

ताजा समाचार