गोंडा: सरयू पुल के नीचे पड़ा मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

गोंडा: सरयू पुल के नीचे पड़ा मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

नवाबगंज/गोंडा, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज माझा में पुराने सरयू पुल के नीचे 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कटरा शिवदयाल गंज -अयोध्या मार्ग पर मंगलवार की देर शाम दुर्गा गंज माझा गांव में पुराने सरयू पुल के नीचे स्थानीय लोगों ने एक युवक का पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पुल के नीचे से बाहर निकाला। शव की पहचान नहीं हो पाई है‌। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक विक्षिप्त युवक था जो कई दिनों से सड़क पर घूम रहा था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है‌। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: बिहार से आ रही अनाधिकृत बस पर ठोंका डेढ़ लाख का जुर्माना