दोस्ती में कत्ल: 20 हजार के लिए रेत दिया साथी का गला... दो हत्यारोपी गिरफ्तार, आरोपियों पर गैंगस्टर व रासुका लगाने की तैयारी
औरैया में 20 हजार के लिए साथी ने ही साथी का गला रेत दिया।
.jpg)
औरैया में 20 हजार के लिए साथी ने ही साथी का गला रेत दिया। पुलिस ने महज 18 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा कर दिया।
औरैया, अमृत विचार। 20 हजार के लिए समाज के सबसे पवित्र रिश्ते दोस्ती को कलंकित कर दिया। कलंक भी ऐसा कि क्रूरता की सारी हदें पार हो गई। 20 हजार रुपए न देना पड़े इसलिए दोस्त की सब्जी वाले चाकू से गला काटकर हत्या कर दी और धड़ जालौन जिले में छोड़ आए, जबकि सिर औरैया आकर एक बंबा में फेंक दिया।
जालौन में धड़ मिलने के 18 घंटे के ही बाद एसपी चारु निगम ने मामले का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दिल दहला देने वाले जघन्य हत्याकांड के कारण दोनों हत्यारोपियों पर गैंगस्टर व रासुका लगाने की भी तैयारी है।
बिहार के पश्चिम चंपारण के सिकटा थाना के गांव सिकरापुर निवासी बबलू पुत्र रामकुमार ने 5 नवंबर को औरैया कोतवाली में अपने बेटे सूरज की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया था कि वह औरैया में गैलवे कॉस्मेटिक कंपनी जो नेटवर्क मार्केटिंग का काम करती है उसमें काम करता था। पुलिस ने तलाश शुरू की तो सूरज के साथ रहने वाले बिहार के ही अनिल व दीपकराम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
पूछताछ में पहले दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन पूछताछ में ही गलत बयान में पकड़े जाने पर जब पुलिस ने कड़ाई की तो दोनों ने कबूलनामा कर लिया। पूछताछ में पता चला की सूरज ने अनिल को 20 हजार रुपया दिया था। जिसे सूरज बार बार मांग रहा था। रुपया न देना पड़े इसका नाटक कर अनिल ने दीपक के साथ सूरज को उरई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बिठाने की बता कहकर उसे बाइक से ले गए।
जालौन के मदारी व पहाड़पुर गांव के बीच जंगल में दोनों ने सूरज का गला दबा दिया। इसके बाद सब्जी वाले चाकू से रेत रेत कर गला काटकर सिर अलग कर दिया और धड़ को वही नाले में छोड़ दिया और पहचान छुपाने के लिए सिर नदी के पुल के पास फेंक दिया। पानी का बहाव अधिक होने से सिर नही मिला।
पुलिस ने धड़ बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्या करने वाला चाकू भी बरामद कर लिया। एसपी चारु निगम ने बताया की पूरी टीम को 25 हजार का इनाम दिया जा रहा है। चूंकि यह जघन्य और क्रूर हत्याकांड है इसलिए इन दोनों हत्यारोपियों पर गैंगस्टर और रासुका की भी कार्रवाई की जायेगी।
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की भी होगी जांच
जिले भर में कई नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी काम कर रही है। इसमें क्या बिकता है और किस तरह से काम हो रहा है इन सबकी जांच होगी। एसपी चारु निगम ने बताया की कंपनी की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। गलत मिलने पर कंपनी पर भी कार्रवाई की जायेगी।उ धर हत्याकांड के बाद से ही कंपनी का मैनेजर कार्यालय में ताला लगाकर फरार है।
ये भी पढ़ें- UP: नौकरी करने गए सऊदी अरब... बुरी तरह पीटा, पीड़ित बोला- गलत काम करने के लिए कहते, ऐसे लौटा वतन