बाराबंकी: पिया तू अब तो आजा....। निष्ठा शर्मा के गीतों पर झूमे जायरीन, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा पंडाल
On

देवा, बाराबंकी। देवा मेला के आडिटोरियम में शनिवार की शाम गायिका निष्ठा शर्मा ने वालीवुड गीतों से दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया उनके गीतों पर श्रोता झूमने लगे और समूचे पंडाल में तालियों की गदगड़ाहट गुजने लगी। कार्यक्रम की शुरुवात उन्होंने सूफ़ी गीत 'दमादम मस्त कलंदर' से की इसके बाद उन्होंने शास्त्रीय अंदाज में 'तेरी दीवानी' गीत की प्रस्तुति दी और फिर ' पर्दा है पर्दा 'गीत सुना कर खूब वाह वाही लूटी किसके पक्ष उन्होंने 'पिया तू अब तो आजा' और 'लैला ओ लैला' गीत की धमाकेदार प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम का संचालन आशीष पाठक ने किया।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी: 11464 हेक्टेयर में तैयार है गन्ना, माह के अंत में चलेगी चीनी मिल, इस साल 20 प्रतिशत तक बढ़ा गन्ने का रकबा