हल्द्वानी: स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए बिना टीसी वाले छात्रों ने दी अंडरटेकिंग 

बाद में टीसी नहीं दी तो रद्द हो जाएगा दाखिला

हल्द्वानी: स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए बिना टीसी वाले छात्रों ने दी अंडरटेकिंग 

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में 7 नवंबर को छात्र संघ चुनाव होने हैं। बुधवार को स्नातकोत्तर में दाखिले शुरू कर दिए गए हैं। कॉलेज में बिना टीसी के दूसरे कॉलेज से आए छात्रों का दाखिला नहीं था। हालांकि बाद में छात्रों को टीसी के लिए 10 दिन की मोहलत दी गई है। 

2 से 3 नवंबर तक एमबीपीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर की कक्षाओं में दाखिले करवाए गए। अब 7 नवंबर के बाद दाखिले करवाए जाएंगे। नियम बनाया गया कि दूसरे कॉलेज से छात्र-छात्रा एमबीपीजी में स्नातकोत्तर की कक्षा में दाखिला लेना चाहता है तो नियम के मुताबिक उसे टीसी भी जमा करानी होगी।

कुछ छात्र दाखिले के लिए बिना टीसी के ही पहुंच गए। उनको दाखिला देने से मना कर दिया गया। मामला जब प्राचार्य तक पहुंचा तो तुरंत ही एक बैठक की गई। मंथन के बाद तय किया गया कि जो छात्र बिना टीसी के दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें एक अंडरटेकिंग लिख देना होगा। जिसमें ये लिखना होगा कि दाखिले के 10 दिन के अंदर छात्र टीसी उपलब्ध करवा देगा। अगर टीसी उपलब्ध नहीं कराई तो उसका दाखिला स्वत: ही रद्द माना जाएगा। ऐसे में बिना टीसी वाले छात्रों ने अंडरटेकिंग देकर दाखिल लिया है। 

चुनाव में वोट देने का मिलेगा अधिकार
हल्द्वानी। चर्चा है कि कॉलेज प्रबंधन के इस निर्णय पर सभी लोग एकमत नहीं थे। महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े एक अधिकारी का कहना था कि दूसरे कॉलेज से आकर यदि बिना टीसी जमा कराए छात्र को केवल अंडरटेकिंग के आधार पर कॉलेज में दाखिला दे दिया तो उसे छात्रसंघ चुनाव में वोट देने का अधिकार होगा।

अगर उक्त छात्र ने मतदान के बाद टीसी नहीं जमा कराई तो उसका दाखिला रद्द हो जाएगा। ऐसे में प्रत्याशी को ऐसे छात्र का भी वोट मिले जाएगा जो कॉलेज का छात्र ही नहीं होगा। ये भी आपत्ति उठी थी कि यदि अंडरटेकिंग के आधार पर ही दाखिला दे दिया और दाखिला लेने वाला विद्यार्थी चुनाव भी लड़ सकता है। जबकि टीसी जमा करने के बाद ही प्रवेश प्रक्रिया को पूरा माना जाता है। हालांकि बाद में प्राचार्य के आदेश के बाद अंडर टेकिंग के आधार पर दाखिला दे दिया गया।

दूसरे कॉलेज से आए छात्रों को स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए तुरंत टीसी लाना अनिवार्य नहीं होगा। इसके लिए समय दिया जाएगा। हालांकि टीसी देने के लिए छात्र को लिखित में देना होगा।

-एनएस बनकोटी, प्राचार्य, एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी

ताजा समाचार