हल्द्वानी: मजदूरों से मारपीट, मालिक पर धारदार हथियार से हमला

हल्द्वानी: मजदूरों से मारपीट, मालिक पर धारदार हथियार से हमला

हल्द्वानी, अमृत विचार। मजदूरों से मारपीट कर रहे पड़ोसी का विरोध करने पहुंचे किराना स्टोर के मालिक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

सावित्री कालोनी बरेली रोड गली नंबर तीन निवासी पवन कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका आर्य समाज मंदिर के सामने बैजनाथ किरान स्टोर के नाम से दुकान है। उसके मजदूर सड़क की दूसरी ओर स्थित गोदाम में सामान रख रहे थे। तभी वहीं पर रहने वाले मुन्ना लाल कन्नौजिया ने उसके मजदूरों के साथ मारपीट कर दी। जब वह बीच बचाव के लिए गया तो उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसकी हथेली कट गई और माथे पर भी चोट आई। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

ताजा समाचार