MP: अजय सिंह का नामांकन पत्र विधिमान्य, निर्वाचन अधिकारी ने की आपत्ति निरस्त 

MP: अजय सिंह का नामांकन पत्र विधिमान्य, निर्वाचन अधिकारी ने की आपत्ति निरस्त 

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नामांकन के विरुद्ध दी गई आपत्ति निर्वाचन अधिकारी द्वारा अस्वीकार कर दी गई है। उनके प्रतिद्वंदी और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी शरदेन्दु तिवारी ने कल निर्वाचन अधिकारी शैलेश द्विवेदी के समक्ष आपत्ति लगाई थी कि कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह द्वारा प्रस्तुत शपथपत्र त्रुटिपूर्ण है एवं उसमें आधी अधूरी जानकारी दी गई है|

निर्वाचन अधिकारी ने जांच के बाद पाया कि नामांकन पत्र विधिमान्य है तथा शपथ पत्र विहित प्रारूप में है| निर्वाचन अधिकारी ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्क सुनने के बाद प्रस्तुत आपत्ति अस्वीकार कर दी। साथ ही श्री सिंह द्वारा प्रस्तुत नामांकन पत्र विधिमान्य पाए जाने के बाद स्वीकृत करने के आदेश पारित किये हैं।

ये भी पढ़ें - SC ने कहा- धन के दुरुपयोग मामले में तीस्ता सीतलवाड़, उनके पति जांच में पुलिस का करें सहयोग