बरेली: जयपुर का युवक वेबसाइट से रिश्ता तय होने के बाद हड़पे लाखों रुपये, शादीशुदा युवक बताया कुंवारा

कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

बरेली: जयपुर का युवक वेबसाइट से रिश्ता तय होने के बाद हड़पे लाखों रुपये, शादीशुदा युवक बताया कुंवारा

बरेली, अमृत विचार : एक मैरिज वेबसाइट पर रिश्ता तय करने के बाद जयपुर के युवक ने बरेली की युवती के परिजनों 3.50 रुपये की ठगी कर ली। आरोपी के शादीशुदा होने की जानकारी मिलने पर जब युवती के परिजनों ने रुपये मांगे तो उसने टालमटोल की। कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: बीएससी और एमएससी कृषि के परीक्षा फार्म कल से भरे जाएंगे

सिविल लाइंस निवासी एक व्यक्ति ने बेटी की शादी के लिए जीवन साथी डॉट काम पर पंजीकरण कराया था। इसके बाद जयपुर के दीपक भाटी ने संपर्क किया। दीपक ने अपने परिजनों से भी फोन पर बात कराई। वर्ष 2019 में दीपक पीड़ित के घर पर आया। दीपक ने उनकी बेटी को पसंद कर लिया और शादी की तिथि तय होने के लिए बातचीत होने लगी।

आरोप है कि वर्ष 2020 में दीपक ने उन्हें बताया कि व्यापार में घाटा हो गया है। उसे रुपये की जरूरत है, तब उन्होंने आरोपी के लिए 2.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद तीन लाख रुपये और दिए। कोविड के कारण शादी की बात आगे नहीं बढ़ सकी। लॉकडाउन खुलने के बाद जब जानकारी की तो पता चला कि दीपक पहले से शादीशुदा है।

इस पर जब पीड़ित ने आरोपी को फटकार लगाई तो वह माफी मांगने लगा और छह महीने में रुपये वापस करने का वादा किया। आरोपी ने अप्रैल 2022 में दो लाख रुपये वापस कर दिए। शेष रुपये देने में टालमटोल करने लगा। इस पर पीड़ित ने थाना कोतवाली में शिकायती पत्र देकर जयपुर निवासी दीपक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: हादसों से भी सबक नहीं...स्कूल वाहनों में ठूंसकर भरे जा रहे बच्चे, जिम्मेदारों ने मूंदीं आंखें!