अमेठी में मृत गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल

अमेठी में मृत गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल

अमेठी, अमृत विचार। जिले में मृत राष्ट्रीय पशु के साथ क्रूरता की तस्वीर सामने आई जहां गौशाला में मृत एक गाय को ट्रैक्टर में बांधकर घसीटा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो अमेठी के भेटुआ ब्लॉक के टिकरी गांव के अस्थाई गौशाला का बताया जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।यही नही मौके पर ग्राम प्रधान के पति भी मौजूद थे लेकिन इसका विरोध तक नही किया।

मामला अमेठी के भेटुआ ब्लॉक स्थित टिकरी गांव के अस्थाई गौशाला का है जहां गौशाला में मृत एक गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा गया जिसका वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।बताया जा रहा है कि टिकरी ग्राम सभा की ग्राम प्रधान अमरावती के पति राम करन यादव भी मौके पर मौजूद थे लेकिन उन्होंने इसका विरोध नहीं किया।

एसडीएम प्रीति तिवारी ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है बीडीओ ने बात की है वीडियो ने बताया कि बीमारी की वजह से मौत हुई थी उसे वहां से उठाकर ले जाया गया था। भेटुआ ब्लाक के बीडीओ विनय वर्मा ने कहा कि आज छुट्टी का दिन था इसीलिए जेसीबी नही मिल पाई।गाय मृत थी इसलिए उसको हटाना भी जरूरी था इसलिए गौशाला से सिंर्फ 30 मीटर दूर मृत गाय को ले जाकर दफनाया गया।

ये भी पढ़ें -कांग्रेस नेता के बयान पर भड़के मंहत राजू दास, कहा- 'बाबर भक्तों को अयोध्या में घुसने नहीं देंगे...'