रुद्रपुर: पैसा लूटने का विरोध करने पर नशेड़ियों ने युवक को कर दिया अधमरा

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में पैसे लूटने का विरोध करने पर नशेड़ियों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर अधमरा कर दिया। घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल ने जाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वार्ड 13 थाना ट्रांजिट कैंप निवासी बिट्टू ढाली ने बताया कि 25 अक्टूबर की साढ़े तीन बजे वह दुर्गा पूजा की प्रतिमा का विसर्जन कर वापस घर लौट रहा था। अचानक शराब के नशे में धुत रोहित व आशीष सरकार ने उसे जबरदस्ती खींचकर दूर मैदान में ले गए और जेब से शराब पीने के लिए पैसे लूटने की कोशिश करने लगे। आरोप था कि जब इसका विरोध किया तो दोनों ने धारदार हथियार से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया और जेब में रखी नगदी लूटकर ले गए।
चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां उपचार कराने के बाद पीड़ित ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित का आरोप था कि इससे पहले भी दोनों नशेड़ी उस पर जानलेवा हमला करने का प्रयास कर चुके हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।