लखनऊ: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह राजपूत ने पॉलिथीन को लेकर किया जागरूक

लखनऊ: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह राजपूत ने पॉलिथीन को लेकर किया जागरूक

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के चौक क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के एक दिन बाद फिर पॉलिथीन अभियान चलाया गया। जिसमें जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह राजपूत ने फल वालों सब्जी वालों से पॉलिथीन वापस लेकर पॉलिथीन इस्तेमाल न करने की सलाह दी और लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया। मंत्री ने कोरोना …

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के चौक क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के एक दिन बाद फिर पॉलिथीन अभियान चलाया गया। जिसमें जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह राजपूत ने फल वालों सब्जी वालों से पॉलिथीन वापस लेकर पॉलिथीन इस्तेमाल न करने की सलाह दी और लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया।

मंत्री ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता को दवा व कमल के फूल वाले मास्क भी बांटे। बता दें कि इससे पहले भी इसी तरह पॉलिथीन अभियान चलाया गया था

लेकिन आज भी ठेले वाले सब्जी वाले वाह कुछ बड़े दुकानदार पन्नी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब यह देखना है प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर पन्नी के ठेकेदार पॉलिथीन बनाना बंद करते हैं या नहीं।

यह कार्यक्रम लखनऊ चिकन कारी हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन की ओर से कराया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह राजपूत रहे।