लखनऊ के इन्दिरा नगर इलाके में साफ-सफाई व्यवस्था हुई बेपटरी, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के इन्दिरा नगर में समस्याओं का अंबार है। सेक्टर - 11 स्थित बाबू जगजीवनराम और इस्माइल गंज में टूटी सड़कें, सड़कों पर भवन सामग्री का फैलाव और साफ-सफाई का अभाव स्थानीय निवासियों का रहना दूभर कर रहा है। इसके लिए स्थानीय निवासियों ने कुछ दिन पूर्व नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत भी की थी, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
स्थानीय निवासी और उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने महापौर और नगर आयुक्त से अपील की है कि इस इलाके में निरीक्षण कर समस्याओं को से निजात दिलायें। साथ ही यह भी कहा है कि इस समस्या के बारे में एक सप्ताह पूर्व भी जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि, दशहरा व दीपावली के पर्व पर यहां के निवासियों की परेशानियों को देखते हुए तत्काल समस्याओं के समाधान की जरूरत है।
बताया जा रहा है कि पिछले कई माह से इन्दिरा नगर सेक्टर 11 के वार्ड बाबू जगजीवन राम, इस्माइल गंज प्रथम के मोहल्ला लाजवंती नगर से शंकर पुरी कालोनी, हरिहर नगर, लखनऊ माडल पब्लिक इन्टर कॉलेज, पुरानी नहर तक की मेन सड़क पर जगह जगह बड़े, बड़े गड्ढे हैं। जगह- जगह टुटी हुई सड़क, सड़क पर जगह,जगह भवन सामग्री का फैला होना आम बात है। इसके अलावा सफाई व्यवस्था भी खराब है। स्थानीय निवासी संतोष बाजपेई, आरके तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव ने समेत कई लोग इस समस्या को लेकर नगर निगम के जिम्मेदारों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सभी के हिस्से अभी तक इंतजार ही आया है। काम कुछ भी नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: नवमी के हवन से सुगंधित हुआ वातावरण, नौ दिनों तक व्रत रखने वाले मां के भक्तों ने कराया कन्या भोज