रुद्रपुर: उत्तराखंड सरकार के नाम सब्सिडी देकर धोखा देने वाला गैंग दबोचा

रुद्रपुर: उत्तराखंड सरकार के नाम सब्सिडी देकर धोखा देने वाला गैंग दबोचा

रुद्रपुर, अमृत विचार। मिलक यूपी के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसपी सिटी को एक शिकायती पत्र देकर महिला पर उत्तराखंड सरकार के नाम पर सब्सिडी देने कर ठगी करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का आरोप था कि महिला ने उसे सस्ती थार गाड़ी सब्सिडी पर दिए लाने का आश्वासन दिलाया और लाखों का चूना लगा दिया। आरोप था कि महिला तरह तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को ठगने का कार्य कर रही है। जिसके बाद एसपी सिटी ने प्रकरण की जांच किच्छा पुलिस को सौप दी है।

शनिवार को शिकायती पत्र देते हुए ग्राम करमचा मिलक रामपुर निवासी सतनाम सिंह ने बताया कि बरेली निवासी एक महिला उसकी रिश्तेदारी में आती है। जो अपने दो-तीन साथियों के साथ मिलकर गिरोह बनाकर किच्छा में रहने वाले लोगों को उत्तराखंड सरकार के नाम पर सब्सिडी दिलाने का झांसा देकर 20 लाख के वाहन को 10 लाख में देने का झांसा दे रही है। उसकी इस ठगी का वह खुद शिकार हुआ है।

बताया कि आरोपी महिला ने उसेन महज आठ लाख रुपये में उत्तराखंड सरकार का नाम लेते हुए थार वाहन दिलाने का आश्वासन दिया और जब उसने हामी भर आठ लाख का भुगतान कर दिया और जब कई दिनों तक थार नहीं आई। आरोपी महिला ने अपने गिरोह के साथ मिलकर धमकी देनी शुरू कर दी।

शिकायतकर्ता का आरोप था कि महिला कभी दारोगा बनकर ठगती है,तो कभी खुद का अपहरण करवाती। यहां तक कई बार खुद को मृत दिखा चुकी है। आरोप था कि महिला गिरोह की ठगी के शिकार बरेली,ऊधम सिंह नगर,पीलीभीत,पंजाब समेत कई इलाकों में मिल सकते है। ऐसे में प्र करण की जांच करवाकर गिरोह का पर्दाफाश किया जाएं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने प्रकरण की जांच सीओ किच्छा को सौंप दी और जल्द खुलासा करने का आदेश दिया है।