गोंडा: मैं मर जाऊं तो मेरे बचे हुए अंगों को बेचकर मेरे परिवार को लोन दे देना...

गोंडा। नगर कोतवाली के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर आत्मदाह करने वाले युवक ने आत्मदाह करने से पहले मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र लिखा है। पत्र में उसने साफ किया है कि बिजनेस लोन के लिए उसने अथक प्रयास किया लेकिन उसे लोन नहीं मिला। लोन न मिलने से वह आत्मदाह कर रहा है। अगर उसकी मौत हो जाए तो उसके अंगों को बेंचकर उसके परिवार वालों को बिजनेस लोन दे दिया जाए।
पीडित युवक का यह पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पत्र को कब्जे में ले लिया है और घटना की गहराई से पड़ताल में जुटी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने बैंकिंग सिस्टम की पोल खोल दी है।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के सरहरा गांव निवासी दिव्य राज पांडेय आईटीआई डिप्लोमा धारक था। वह
वाटर बॉटल प्लांट लगाने के लिये बिजनेस लोन लेना चाहता था। वह बैंकों से पांच करोड़ रुपये का लोन चाह रहा था लेकिन कोई भी बैंक उसे लोन देने को तैयार नहीं हुआ।
दिव्य राज के मुताबिक वह लोन के लिए कई बैंकों में आवेदन कर चुका था लेकिन किसी भी बैंक ने उसे लोन नहीं दिया। बुधवार को वह अपने गांव के रहने वाले प्रदीप पांडेय के साथ लोन की फाइल लेकर नगर कोतवाली के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में गया था, लेकिन वहां भी उसकी बात नहीं बनी। निराश होकर उसने आत्मदाह करने जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया।
डाक्टरों के मुताबिक दिव्य राज 90 फीसदी तक झुलस गया है। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। उसके साथ को युवक प्रदीप पांडेय को इलाज के लिए जिला अस्पताल मैं भर्ती किया गया है। डीएम नेहा शर्मा ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। नगर मजिस्ट्रेट गोंडा को पूरे मामले की जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
सीएम योगी व सांसद बृजभूषण को लिखा -आप मेरे वाटर बॉटल प्लांट का उद्घाटन कर देना
आत्मदाह करने वाले दिव्यराज ने मुख्यमंत्री योगी व कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा है कि आप दोनों मेरे घर जाकर मेरे वाटर बॉटल प्लांट का उद्घाटन कर देना। आपकी महान कृपा होगी।
तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है दिव्य राज
निराशा में आत्मदाह जैसा कदम उठाने वाला दिव्यराज आईटीआई डिप्लोमा धारक है। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है। बड़े भाई संतोष पांडे व छोटा भाई कल्लू पांडे घर पर रहते हैं। पिता मुन्ना लाल पांडेय के पास करीब 50 बीघा जमीन है। वह खेती करने के साथ चिन्मय ग्रामोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जयप्रभा ग्राम में शिक्षक के तौर पर कार्यरत है। परिवार में मां कमलेश पांडेय पत्नी शालू व डेढ़ वर्ष का बेटा आशु है। इस घटना से पूरा परिवार सदमें में है।
एडीएम व सीओ ने दर्ज किए पीडित के बयान
युवक के आत्मदाह करने की घटना ने प्रशासननिक अमले को हिलाकर रख दिया है। कोतवाली के ठीक सामने हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यनस्था पर भी सवाल खड़ा किया है। घटना के बाद अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी सीओ सदर शिल्पा वर्मा के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और पीडित का बयान दर्ज किया। एडीएम ने कहा कि घटना की गहराई से पड़ताल की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।
यह भी पढ़ें: देवरिया : एटीएस ने किसान नेता को उठाया, नक्सली कनेक्शन की हो रही जांच