उमेशपाल हत्याकांड: शहीद सिपाहियों के परिजनों को सीएम योगी करेंगे सम्मानित

उमेशपाल हत्याकांड: शहीद सिपाहियों के परिजनों को सीएम योगी करेंगे सम्मानित

प्रयागराज। चर्चित उमेश पाल हत्याकाण्ड में शहीद हुए दोनों सिपाहियों के परिवारीजनो को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ 21 अक्टूबर को सम्मानित करेंगे। यह आयोजन राजधानी लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइंस में स्मृति दिवस पर किया जायेगा। 

बता दें कि विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात कॉन्स्टेबल संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज में उमेश पाल पर हुए हमले में शहीद हो गये थे। उस दौरान अतीक के बेटे असद और उसके गैंग के अन्य लोगों ने उमेश पाल के घर के बाहर ताबड़तोड़ बम से हमला किया था। जिसमें  संदीप और राघवेंद्र ने गैंग के लोगों से उमेश पाल को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी।

हालांकि दोनों सिपाही हमलावरों की गोलियों और बम से घायला हो गए थे। जिसमें संदीप निषाद की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही राघवेंद्र की मौत इलाज के दौरान हुई थी। दोनों शहीदों के परिजनों को 21 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ स्थित रिजर्व पुलिस लाइन्स में मनाए जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सम्मानित करेंगे।

यह भी पढ़ें: बहराइच: डीएम की बैठक से नदारद मिले डीआईओएस, नाराज जिलाधिकारी ने दिया यह सख्त निर्देश...