अतीक के गुर्गों का राज अब भी बरकरार, प्लाट से कब्जा छोड़ने के एवज में मांगे 22 लाख रुपए, पीड़ित को दी यह धमकी...

अतीक के गुर्गों का राज अब भी बरकरार, प्लाट से कब्जा छोड़ने के एवज में मांगे 22 लाख रुपए, पीड़ित को दी यह धमकी...

प्रयागराज। अतीक अहमद भले ही इस दुनिया से रुखसत हो गया हो लेकिन उसके गुर्गों का राज और दबदबा आज भी कायम है। उनकी रंगदारी वसूलने का सिलसिला ब्दस्तूर जारी है। यह मामला करेली के अकबरपुर का है। जहां अतीक के गुर्गो ने प्लाट पर कब्जा भी कर लिया और अब खाली करने के नाम पर 22 लाख की रंगदारी मांग रहे है।

इतना ही नहीं प्लाट पर काम करने वाले मजदूरों का हाथ काटने की भी धमकी दी है। मामले में पुलिस ने भुक्तभोगी की तहरीर पर भूमाफिया लड्डन उर्फ अली असगर के खिलाफ रंगदारी मांगने और मजदूरों के हाथ काटने की धमकी का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक मो. आजम थार्नहिल रोड सिविल लाइंस के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वह करेली के मनोहर दास की बगिया में अपने पार्टनर के साथ एक प्लॉट खरीदकर उसपर काम करने जा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भूमाफिया लड्डन उर्फ अली असगर ने प्लॉट पर कबाड़ रखकर उसपर कब्जा कर लिया है। प्लॉट खाली करने के बदले उनसे 22 लाख रुपये की डिमांड पूरी की गई। इतना ही नहीं वहां काम कर रहे मजदूरों को भूमाफिया ने यहां आने पर हाथ काट लेने की धमकी भी दी है।  

पीड़ित के अनुसार 11 अक्टूबर को वह बोरिंग का काम कराने के लिए मजदूर लेकर पहुंचे थे। आरोपी ने अपने बेटे समद व अन्य लोगों को बुलाकर गाली-गलौज की और लोहे की रॉड लेकर मजदूरों को दौड़ा लिया। मारा पीटा और गेट के अंदर आने पर हाथ काटने की धमकी भी दी। प्लाट पर आरोपियों ने ताला तोड़कर अपना ताला भी बंद कर दिया। आरोपी ने इस प्लाट को अतीक गैंग का अड्डा बताया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी खुद को अतीक गैंग का सदस्य बता रहा है। मामले में करेली एसीपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि रंगदारी मांगने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढें: लखनऊ : इप्सेफ ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्र, कर्मचारियों की बताई पीड़ा