मेरठ में साबुन बनाने वाली फैक्टरी में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या पांच हुई 

मेरठ में साबुन बनाने वाली फैक्टरी में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या पांच हुई 

मेरठ। मेरठ के लोहिया नगर इलाके में साबुन बनाने वाली एक फैक्टरी में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मेरठ के जिला अधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को बताया, "(मंगलवार को लोहिया नगर में हुए) विस्फोट में सुबह चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी।

पांचों मृतक व्यक्ति बिहार के भोजपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मौके से बरामद एक कार्ड पर भी भोजपुर लिखा हुआ है।'' अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को हुए विस्फोट में कुल मिलाकर 10 लोग घायल हुए, जिनमें से पांच की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। मंगलवार देर रात पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (कोतवाली) अमित कुमार राय ने बुधवार को कहा कि जिस घर में विस्फोट हुआ था उसके मालिक संजय गुप्ता और किरायेदार गौरव गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

रिहायशी इलाके में हुई इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। मामले की जांच अपर जिलाधिकारी (नगर) और चार अन्य अधिकारी करेंगे । जिला अधिकारी दीपक मीणा ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को बताया था कि लोहिया नगर इलाके में मौके से साबुन बनाने की सामग्री और साबुन का स्टॉक मिला, जिससे ऐसा लगता है कि यहां साबुन बनाने या साबुन की पैकिंग आदि का काम होता था।

यह पूछे जाने पर कि क्या इमारत में पटाखे बनाए जा रहे थे, जिलाधिकारी ने कहा था, ‘‘मैं पहले ही स्पष्ट शब्दों में कह चुका हूं कि यहां कोई पटाखा नहीं बनाया जाता था।’’ उन्होंने कहा था कि यह एक गोदाम था जहां साबुन बनाया जा रहा था और इससे संबंधित कुछ मशीनरी भी थी।

मीणा ने कल यह भी कहा था कि जिस घर में विस्फोट हुआ, वह संजय गुप्ता का है जिसने यह मकान किसी को किराये पर दिया था। साबुन फैक्ट्री ग्राउंड फ्लोर पर चल रही थी। घटना में घर पूरी तरह नष्ट हो गया। 

ये भी पढ़ें-  मेरठः गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस से मुठभेड़ के बाद तीन गिरफ्तार 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: रमुआपुर में चूल्हे पर रखी कढ़ाई में भड़की आग, सात घर जलकर राख
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता से मुख्यमंत्री योगी ने की बात, दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
UPSC में सफल हुए अभ्यर्थियों का क्या होगा?  कहां दी जाएगी उनको ट्रेनिंग, पहली पोस्टिंग जानिए सबकुछ  
लखनऊः कृष्णानगर में भीषण अग्निकांड, 250 झोपड़ियां जलकर राख, देखें Video
लखनऊः पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में जगह-जगह हुआ प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा स्थगित 
Kanpur: मोबाइल की ब्लू लाइट से हो रही मैक्यूलर डिजनरेशन; GSVM के डॉक्टरों का दावा- ढूंढ निकाला आंखों की अभी तक लाइलाज बीमारी का इलाज