दिग्विजय के नाम से खड़गे को लिखा फर्जी पत्र...सोशल मीडिया पर वायरल, कांग्रेस हुई एक्टिव

दिग्विजय के नाम से खड़गे को लिखा फर्जी पत्र...सोशल मीडिया पर वायरल, कांग्रेस हुई एक्टिव

भोपाल। राज्यसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नाम से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे काे लिखा एक कथित फर्जी पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसको लेकर कांग्रेस सक्रिय हो गयी है।

सिंह ने एक्स में पोस्ट करते हुए कहा ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झूठ बोलने में माहिर है। मैंने 1971 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पद के लिए नहीं बल्कि विचारधारा से प्रभावित हो कर जुड़ा था और जीवन की आख़िरी साँस तक कांग्रेस में रहूँगा। इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहा हूँ।’ पूर्व मुख्यमंत्री सिंह के नाम से कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लिखा एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें टिकट वितरण के संबंध में लिखा गया है। 

यह भी पढ़ें- ओवैसी ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी फलस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं

ताजा समाचार