सीतापुर में संस्कृत छात्र के साथ आचार्य ने क्रूरता की सभी हदें की पार, पिटाई के बाद फर्श पर पटका - Video viral

सीतापुर में संस्कृत छात्र के साथ आचार्य ने क्रूरता की सभी हदें की पार, पिटाई के बाद फर्श पर पटका - Video viral

सीतापुर, अमृत विचार। सिधौली कोतवाली इलाके में एक संस्कृत विद्यालय में एक आचार्य की क्रूरता सामने आई है। यहां आचार्य द्वारा एक छात्र को बेरहमी से डंडों से पीटा गया। आचार्य की क्रूरता यही पर नही रुकी,आचार्य ने इस दौरान बच्चे को उठाकर पटक भी दिया। आचार्य की इस क्रूरता के दौरान संस्कृत विद्यालय के कुछ छात्र खड़े हुए इसे देखते हुए भी नजर आ रहे है। आचार्य की क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालाँकि अमृत विचार इस वीडियो की पुष्टि नही करता है। पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार,क्षेत्र के छांजन गांव स्थित किशोरी संस्कृत आवासीय विद्यालय  में आचार्य सतीश का वीडियो सामने आने के बाद चर्चाओ का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार आचार्य सतीश बच्चे को बेबर्दी से पीटते हुए नजर आ रहे है। छात्र नेकर और बनियान में नजर आ रहा है। पिटाई के दौरान जब छात्र जमीन पर गिरा तो आचार्य उसके पैरों में छड़ी से बेरहमी से पीटता हुआ नजर आ रहा है। बच्चा सीता रसोई गांव का बताया जा रहा है। छात्र से मारपीट के दौरान आचार्य बच्चे को धमका भी रहे है। 

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में रोष है और वह शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो की जांचकर दोषी पाए जाने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -अमृत विचार इम्पैक्ट : सीएचसी में वसूली करवाने वाली स्टॉफ नर्स का स्थानांतरण

ताजा समाचार

कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे मौत के मामले में आरोपी कैंटर चालक, परिचालक गिरफ्तार
AUS vs IND :ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच 'निजी आपात स्थिति' के कारण स्वदेश लौटे गौतम गंभीर, एडीलेड में टीम से जुड़ेंगे
Constitution Day: ओम बिरला ने कहा- हमारा संविधान हमारे मनीषियों के वर्षों के तप, त्याग, विद्वता, सामर्थ और क्षमता का परिणाम
रामपुर : राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री से रूबरू होंगे नौजवान  
Lucknow University ने जारी किया एग्जामिनेश फॉर्म, यहां से फिल भरे फॉर्म
आयुष्मान खुराना और पीवी सिंधु ने युवाओं से की राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील!