हल्द्वानी: अब रातभर नहीं जागेगा बनभूलपुरा, ड्रोन करेगा हर छत की निगरानी

हल्द्वानी, अमृत विचार। रातभर जागने वाले बनभूलपुरा पर पुलिस ने पाबंदी लगा दी है। अब हर हाल में दुकानें 10 बजे बंद करनी होंगी और ऐसा न करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। तीन थानों की पुलिस और प्रशासन ने शनिवार को बनभूलपुरा और गांधीनगर में फ्लैग मार्च कर अनाउंसमेंट कर सहयोग की अपील की है।
बता दें कि शुक्रवार की देर रात लाइन नंबर स्थित बिलाली मस्जिद के पास दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे। जमकर हुई मारपीट के बाद पथराव हुआ और कई वाहनों को तोड़ दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। शनिवार की दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी और बनभूलपुरा पुलिस के साथ लालकुआं व कालाढूंगी पुलिस ने बनभूलपुरा थाने से फ्लैग मार्च किया। नेतृत्व कर रहे बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने अनाउंसमेंट के जरिये चेतावनी जारी की।
उन्होंने कहा, रात 10 बजे के बाद किसी भी तरह की दुकान नहीं खुलेगी। न कोई अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमेगा और न ही वाहन सड़क पर खड़ा करेगा। पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी कराई जाएगी, जिसकी शुरुआत फ्लैग मार्च के साथ ही कर दी गई। साफ किया गया कि छतों और घरों में पत्थर जमा नहीं किए जाएंगे। यदि ड्रोन ऐसी तस्वीरें कैद करता है तो संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बनभूलपुरा थाने से शुरू हुआ फ्लैग मार्च बनभूलपुरा लाइन नंबर 8 और बिलाली मस्जिद (घटना स्थल) से होते हुए गांधीनगर पर समाप्त हुआ।
एक पक्ष पर रिपोर्ट, एक को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी : बता दें कि गांधीनगर के कुछ युवक बिलाली मस्जिद स्थित बॉम्बे बेकर्स की दुकान से केक खरीदने गए थे। दुकान बंद थी और दुकान खुलवाने को लेकर विवाद हुआ। इस मामले में दुकान मालिक इकबाल पुत्र आमिर हुसैन ने बनभूलपुरा पुलिस को गांधीनगर निवासी आयुष कुमार पुत्र अरविंद कुमार, रॉबिन व अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और आनन-फानन में आयुष को गिरफ्तार कर लिया। जबकि रॉबिन फरार है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है और इलाके में फ्लैग मार्च भी किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 153ए, 295, 336, 427, 504 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ऐलान के साथ उठने लगी बगावती आवाज
हल्द्वानी : पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर इलाके में फ्लैग मार्च किया और इसी दौरान जारी चेतावनी की खिलाफत शुरू हो गई। फ्लैग मार्च खत्म होते ही बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और दुकानों के लिए जारी फरमान का विरोध करने लगे। जिसके बाद लोग थाने पहुंच गए, लेकिन पुलिस के सामने लोगों का विरोध ज्यादा देर नहीं चला। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने दो टूक जवाब दिया कि कानून के दायरे में रहकर ही चलना होगा और जो लोग खिलाफत करेंगे उन्हें परिणाम भी भुगतने होंगे।