सूडान के मस्जिद में एक चिकित्सा केंद्र पर बमबारी, नौ की मौत... 15 घायल

सूडान के मस्जिद में एक चिकित्सा केंद्र पर बमबारी, नौ की मौत... 15 घायल

खार्तूम। सूडान में रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) अर्धसैनिक समूह के सशस्त्र बलों द्वारा खार्तूम में एक चिकित्सा केंद्र पर किए गए हमले में नौ नागरिक मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए हैं। सूडानी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता नबील अब्दुल्ला ने बुधवार यह जानकारी दी। 

 अब्दुल्ला ने कहा, "विघटित विद्रोही रैपिड सपोर्ट फोर्सेज ने बहरी में एक मस्जिद में एक चिकित्सा केंद्र पर बमबारी की है, जिसमें नौ नागरिकों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।" अर्धसैनिक समूह ने अभी तक गोलाबारी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

गौरतलब है कि 15 अप्रैल को सूडानी सेना और आरएसएफ के बीच हिंसक झड़प हुई। अर्धसैनिक कमांडर जनरल मोहम्मद हमदान डागालो ने सूडानी संप्रभुता परिषद के प्रमुख और सशस्त्र बलों के कमांडर अब्देल फत्ताह बुरहान पर नागरिक सरकार को सत्ता सौंपने के लिए अनिच्छुक होने का आरोप लगाया। 

संघर्ष के पक्षों ने तब से कई अस्थायी राष्ट्रव्यापी युद्धविराम लागू किए हैं लेकिन किसी ने भी संघर्ष को सुलझाने में मदद नहीं की है। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि संघर्ष में मरने वालों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है जबकि रेड क्रॉस ने चेतावनी दी है कि व्यापक शत्रुता से देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के चरमराने का खतरा है।

ये भी पढ़ें:- म्यांमार पुलिस ने चार मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: निजी बस और कार में भिड़ंत, दो कार सवारों की मौत
Kanpur: कॉर्डियोलॉजी में कॉर्डियोपल्मोनरी बॉयपास पर कार्यशाला का आयोजन; विशेषज्ञों ने दी पद्धति की जानकारी, बताए दिल की बीमारी के संकेत
लखीमपुर खीरी: एक ही साड़ी से दंपती ने फंदा लगाकर तोड़ी जिंदगी की डोर, परिवार में मचा कोहराम
Earth Day 2025: 'पृथ्वी हमारी माता है और इसका संरक्षण करना हमारा धर्म', क्यों मनाते हैं पृथ्वी दिवस, जाने इतिहास, महत्त्व और 2025 थीम 
BHEL: बीएचईएल ने मजबूत राजस्व वृद्धि व रिकॉर्ड ऑर्डर किया हासिल
इकाना स्टेडियम के आसपास कल बदली रहेगी यातायात व्यवस्था : लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच मंगलवार को होगा आईपीएल मैच