हल्द्वानी: छात्र संघ के पूर्व उप सचिव को छुड़ाने के लिए ढाई घंटे दिया कोतवाली में धरना

हल्द्वानी: छात्र संघ के पूर्व उप सचिव को छुड़ाने के लिए ढाई घंटे दिया कोतवाली में धरना

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंत्री रेखा आर्या के कार्यक्रम में खलल डालने वाले छात्रसंघ के पूर्व सचिव करन अरोरा को पुलिस हिरासत में लिया तो उसे छुड़ाने के लिए छात्रसंघ अध्यक्ष और साथियों ने कोतवाली घेर ली। छात्र नेताओं ने छात्र शक्ति के बूते पुलिस को भभकी दी, लेकिन काम नहीं आई। पुलिस ने अपने कहे मुताबिक मंत्री का काफिला गुजर जाने के बाद ही छात्र नेता को छोड़ा गया। 

सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी के मुताबिक करन अरोरा वर्तमान में एमबीपी का छात्र नहीं है, बावजूद इसके वो न सिर्फ कॉलेज में मौजूद था बल्कि माहौल बिगाड़ रहा था। पुलिस ने कार्यक्रम में व्यवधान डाल रहे प्रत्याशियों को रोका और एक को पकड़ लिया। इसे छुड़ाने के लिए करन पुलिस से उलझ गया और राजपुरा चौकी प्रभारी की वर्दी फट गई। जिसके बाद करन को हिरासत में ले लिया गया।

साथ ही भरोसा दिया गया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा। हालांकि छात्र नेताओं ने पुलिस की बात नहीं सुनी और एक-एक कर कोतवाली में छात्र नेताओं का जमावड़ा लग गया। छात्र नेताओं ने भभकी दी कि अगर छोड़ना है तो करन को तुरंत छोड़ें वरना मंत्री का कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी छोड़ने की जरूरत नहीं।

पुलिस छात्र नेताओं के दबाव में नहीं आई तो उन्होंने कोतवाली में धरना शुरू दिया। इस बीच सीओ अपने दफ्तर पहुंचे और छात्र नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं आए और सीओ से मौके पर आने को कह दिया। करीब ढाई घंटे तक धरना चलता रहा। इस बीच बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोविंद बिष्ट मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्र नेताओं को साथ लेकर सीओ से वार्ता की। जिसके बाद करन अरोरा को छोड़ा गया।