Spanish nightclub fire : पांच लापता व्यक्तियों का लगाया गया पता, 13 लोगों की मौत

Spanish nightclub fire : पांच लापता व्यक्तियों का लगाया गया पता, 13 लोगों की मौत

मैड्रिड। स्पेन के मर्सिया शहर में एक नाइट क्लब में आग लगने की घटना में लापता हुए उन पांच लोगों का पता लगा लिया गया है, जिनकी मौत की आशंका जताई जा रही थी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

Image

रविवार को हुई इस घटना में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 घायल हैं। दक्षिण पूर्वी क्षेत्र मर्सिया में राष्ट्रीय सरकार के प्रतिनिधि फ्रांसिस्को जिमेनेज ने स्पेनिश टेलीविजन को बताया कि और किसी व्यक्ति का शव नहीं पाया गया है और अब कोई भी लापता नहीं है।

 स्पेनीश सरकारी समाचार एजेंसी ईएफई ने कहा कि आग रविवार को सुबह करीब छह बजे एक नाइट क्लब में लगी और दो अन्य में फैल गई। सभी शव प्रथम नाइट क्लब में मिले हैं। नगर परिषद ने तीन दिनों के शोक की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:- इस विज्ञापन से मेरा कोई लेना-देना नहीं, डेंटल प्लान बता रहे अपने ‘एआई संस्करण’ पर बोले टॉम हैंक्स