मुरादाबाद : नागरिकों के साथ पार्षदों को चुभ रहा जर्जर व टूटी सड़कों का दर्द

बोर्ड बैठक में सभी ने एक स्वर से सड़कों की बदहाली की उठाई थी आवाज, अधिकारियों पर बनाया था दबाव 

मुरादाबाद : नागरिकों के साथ पार्षदों को चुभ रहा जर्जर व टूटी सड़कों का दर्द

पाइपलाइन डालने के बाद  टूटी पड़ी आशियाना की सड़क।

मुरादाबाद, अमृत विचार। नागरिकों के साथ नगर निगम के पार्षदों को भी जर्जर व टूटी सड़कों का दर्द चुभ रहा है। निगम के पार्षद अन्य मुद्दों पर भले एकमत न हों लेकिन, सड़कों के गड्ढे से नागरिकों की परेशानी पर सभी एक राय हैं। उन्होंने 27 सितंबर को हुई बोर्ड बैठक में एक स्वर से सड़कों की बदहाली की आवाज उठाकर उसे त्योहारों से पहले दूर कराने की मांग की थी। 

  • पार्षद शीरीगुल और देशरत्न कत्याल ने जर्जर सड़कों को त्योहारों से पहले ठीक कराने की मांग की
  • नगर निगम के अधिकारियों को सदन में दिए आश्वासन पर खरा उतरना होगा 

बात चाहे वार्ड 18 हरथला की हो या वार्ड 60 गांधीनगर की, हर जगह टूटी सड़कों का दर्द एक जैसा है। वार्डों में रहने वाले नागरिकों की नाराजगी के साथ पार्षदों के गुस्से का सामना भी नगर निगम के अधिकारियों को इस मुद्दे पर करना पड़ रहा है। बोर्ड की बैठक में विकास के अन्य कार्यों पर चर्चा के साथ ही पार्षदों ने टूटी सड़कों को ठीक कराने के मुद्दे पर सदन में आवाज उठाई थी। दशहरा, दीपावली करीब होने की बात कहकर पार्षदों ने अविलंब सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की थी।

वार्ड 60 गांधी नगर के भाजपा पार्षद देशरत्न कत्याल स्मार्ट सिटी के कार्यों में लापरवाही से परेशान जनता का दर्द शायराना अंदाज में कुछ यूं कहते हैं कि अपने शहर को उजाड़ कर फिर से बसाना चाहता हूं, हां मैं अपने शहर को स्मार्ट बनाना चाहता हूं, अपनी बर्बादी का जश्न मनाना चाहता हूं, अपने शहर की इस हाल पर खुशी के आंसू बहाना चाहता हूं, अपने मुंह पर पट्टी बांधकर विरोध जताना चाहता हूं,  हां मैं अपने शहर को स्मार्ट बनना चाहता हूं। उन्होंने सड़कों की बदहाली, नाले की सफाई, जलनिकासी के प्रबंध न होने पर निगम के अधिकारियों पर तंज कसा कि मेरे शहर के गुनहगार बच नहीं पाएंगे, जो इसे उजाड़ रहे हैं वह खुद भी उजड़ जाएंगे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नगर निगम के सामने एजेंसी से 5 करोड़ जुर्माना वसूलने की चुनौती, 2 लाख घरों व प्रतिष्ठानों में लग रहा स्मार्ट मीटर

पार्षद देशरत्न कत्याल का कहना है कि उनके वार्ड में सड़कों की बदहाली के अलावा नाले की गंदगी व निकासी की समस्या है। करूला नाले की सफाई ठीक से न होने से नाले का पानी सड़कों पर बहता है। इसे ठीक कराने में देरी नहीं चलेगी। उन्होंने शुक्रवार को नगर आयुक्त से मिलकर समस्या समाधान करने के लिए कहा। 

सपा की वरिष्ठ पार्षद शीरीगुल अपने वार्ड के अलावा महानगर के अन्य प्रमुख सड़कों के टूटी होने पर नाराज हैं। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से सदन में सवाल खड़ा कर सड़कों की मरम्मत कब होगी इसका सवाल पूछा था। नगर आयुक्त संजय चौहान, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार ने दशहरा से पहले टूटी सड़कों की मरम्मत कराने की बात कही थी। अब उन्हें अपने वादे पर खरा उतरकर पार्षदों का भरोसा जीतना होगा। क्योंकि जनता के दर्द से भले ही उनको न लेना देना हो लेकिन, पार्षदों के सवालों से वह कब तक बचेंगे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : डीआरएम साहब! हरथला स्टेशन की बदहाली दूर कराओ...

 

ताजा समाचार