एन्टी भू माफिया अभियान : चारागाह की जमीन से हटाया गया कब्जा

एन्टी भू माफिया अभियान : चारागाह की जमीन से हटाया गया कब्जा

लखनऊ, अमृत विचार। जिले में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज तहसील मलिहाबाद स्थित गांव गोपालपुर और बहरौरा में ग्राम सभा की जमीन से अवैध निर्माण हटाने के लिए कार्रवाई हुई है।

बताया जा रहा है कि गांव गोपालपुर में सरकारी जमीन चारागाह में दर्ज है और ग्राम बहरौरा की भूमि  बंजर में दर्ज है। इन दोनों ही जमीनों पर अवैध कब्जा था। जिस पर से अब कब्जा हटा दिया गया है। मलिहाबाद की उप जिलाधिकारी मीनाक्षी पांडे ने पाण्डेय कि ग्राम गोपालपुर में ग्राम समाज की भूमि रकबा 1.25 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 1.25 करोड़ और ग्राम बहरौरा की भूमि रकबा 0.759 जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ है । जिस पर से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाते हुए निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा उप जिलाधिकारी मलिहाबाद गांव गोपालपुर में पंचायत भवन व खेल के मैदान पर पक्के आवासीय मकान बना कर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार  कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : जलकल विभाग के कर्मचारियों ने बनाया मोर्चा, प्रमुख सचिव को पत्र लिख कर रखी यह मांग