Mahoba: सात सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, मांगों को निराकरण कराने की उठाई मांग
.jpg)
महोबा में सात सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में मांगों का निराकरण कराए जाने की उठाई मांग।
महोबा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया, बाद में तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा साथ ही चेतावनी दी कि सफाई कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी गई तो सफाई कर्मचारी शांत नहीं बैठेगें। ज्ञापन देने के बाद सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामसेवक वर्मा ने कहा कि पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया, लेकिन आज तक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
उपजिलाधिकारी सदर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि स्थानीय निकायों में शासन द्वारा स्वीकृत संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित करते हुए सातवां वेतनमान लगाकर वेतन वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की जाए। स्थानीय निकायों में मृतक सफाई कर्मचारियों और संविदा सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों पर उसके आरितों की नियुक्ति किए जाने, तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा घोषित स्थानीय निकायों में 40 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती, सफाई वर्ग से किए जाने की स्वीकृति प्रदान किए जाने की भी मांग की गई।
ज्ञापन में उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकायों, सेवानिवृत्त सृजित पद पर लगभग डेढ़ लाख सफाई कर्मचारियों की नियमित भर्ती किए जाने, स्थानीय निकायों में ठेकेदारी प्रथा, उन्मूलन के प्राविधानों के अंतर्गत ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किए जाने के आदेश दिए जाऐ, शासकीय संकल्प 26 सितंबर 1968 के प्राविधानों का नागर स्थानीय निकायों में कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के आदेश देने की भी मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक हरिवंश कुमार, महामंत्री सीताराम राही, कुलदीन रघुवंशी, विनीत मोदी सहित तमाम सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।