महाराष्ट्र: अमरावती में वाहन खड्डे में गिरा, तेलंगाना के चार लोगों की मौत

अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में रविवार सुबह एक वाहन खड्डे में गिर गया जिससे तेलंगाना के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश बारगल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना परतवाड़ा-चिखलदरा रोड पर मोथा गांव के पास हुई।
ये भी पढ़ें - MP: वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से गर्भवती महिला और परिजनों को
एसपी ने प्राथमिक जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि तेलंगाना के आठ लोग एक वाहन से सफर कर रहे थे तभी उनका वाहन खड्डे में गिर गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय कोहरा होने से दृश्यता कम थी।
उन्होंने कहा कि पीड़ित संभवत: जिले के पर्यटक स्थल चिखलदरा की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में वाहन सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हैं। एसपी ने बताया कि घायलों को अमरावती के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा में ‘दुर्घटनावश गोली चलने’ से सेना के जवान की मौत, दूसरा घायल