जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा में ‘दुर्घटनावश गोली चलने’ से सेना के जवान की मौत, दूसरा घायल
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा जिला के एक सैन्य शिविर में रविवार को कथित तौर पर ‘दुर्घटनावश गोली चलने से’ एक सैनिक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। बांदीपोरा पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दुर्घटनावश गोली चलने से एक सैनिक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया है।’’
पुलिस ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी सैनिक को हिरासत में ले लिया गया है। आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।’’
ये भी पढ़ें - तेलंगाना: सोनिया गांधी ने की छह गारंटी की घोषणा, कहा- मेरा सपना है कांग्रेस की सरकार बने