MP: वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से गर्भवती महिला और परिजनों को
उज्जैन (मप्र)। भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर की मदद से रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बाढ़ ग्रस्त खेत में स्थित एक घर की छत से एक गर्भवती महिला और उसके परिवार के दो अन्य सदस्यों को सुरक्षित बचाया लिया गया।
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा में ‘दुर्घटनावश गोली चलने’ से सेना के जवान की मौत, दूसरा घायल
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि उज्जैन जिले में लगातार बारिश के बीच सूचना मिली कि बड़नगर तहसील के सेमलिया गांव में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी के साथ अपने घर में फंसा हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने भोपाल में उच्च अधिकारियों से संपर्क किया और फंसे हुए परिवार को बचाने के लिए नागपुर से भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर भेजा गया। पुरुषोत्तम ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर की मदद से गर्भवती महिला सहित तीन लोगों को बचा लिया गया है। खरगोन, बड़वानी, धार, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर और इंदौर जिलों सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है।
ये भी पढ़ें - तेलंगाना: सोनिया गांधी ने की छह गारंटी की घोषणा, कहा- मेरा सपना है कांग्रेस की सरकार बने