नैनीताल में कल से प्रशासन ध्वस्त करेगा अतिक्रमण, क्षेत्र में धारा 144 लागू

नैनीताल, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कागज 40 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को भी क्षेत्रीय लोगों ने अपने अपने घरों को खाली कर उन्हें ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी रखी। अतिक्रमण की जद में आए परिवार रात भर अपने घरों से सामान खाली कर अन्यत्र ले गए। शुक्रवार सुबह से ही लोग अपने घरों को तोड़ने में जुटे रहे।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया अभियान के तहत जिला प्रशासन लोक निर्माण विभाग समिति अन्य विभागों की 100 से अधिक कर्मी मौके पर मौजूद रहे। स्थानीय लोग अपने-अपने निर्माण को खुद हटा रहे हैं। इसके बावजूद जो निर्माण बच जाएंगे उन्हें प्रशासन की टीम द्वारा हटाया जाएगा। इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार, एसडीएम राहुल शाह, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, तहसीलदार मनीषा सिंह, तहसीलदार संजय कुमार, प्रियंक पांडे, अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना, सीओ नितिन लोहानी, जीएस जनोटी, धर्मवीर सोलंकी दीपक बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
बीडी पांडे अस्पताल क्षेत्र में लागू की गई धारा 144
नैनीताल: सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन क्षेत्र में मुस्तैद है। अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाए जाने के अभियान के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। शनिवार को कुमाऊं के अन्य जिलों से सुरक्षा बल को अतिक्रमण हटाने के नैनीताल बुलाया गया है। नैनीताल एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि अभियान के दौरान पांच सीओ, 11 निरीक्षक, 57 उप निरीक्षक, 95 हेड कांस्टेबल, 57 कांस्टेबलों के साथ ही चार प्लाटून पीएसी, जल पुलिस, फायर टेंडर, फायर फाइटर समेत अन्य पुलिस दल मौजूद रहेंगे।