बंगाल स्कूल भर्ती घोटाल: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ED के सामने हुए पेश

बंगाल स्कूल भर्ती घोटाल: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ED के सामने हुए पेश

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए। अधिकारियों ने बताया कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे कोलकाता में ईडी के कार्यालय पहुंचे।

ये भी पढ़ें - कावेरी जल विवाद : कर्नाटक के मुख्यमंत्री करेंगे विशेष आपात बैठक, होगी पानी छोड़ने की सिफारिश  

ईडी के एक अधिकारी ने कहा, “बनर्जी को स्कूल भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में साक्ष्य प्रदान करने के लिए कहा गया है। हमारे अधिकारी उनसे घोटाले के संबंध में कुछ सवाल भी पूछ सकते हैं।”

डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी को बुधवार को दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की समन्वय समिति की बैठक में शामिल होना था, लेकिन ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने के चलते वह इस बैठक में शिरकत नहीं कर पाएंगे। 

ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति मुर्मू ने गुजरात विधानसभा की राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन परियोजना का किया उद्घाटन