अल्मोड़ा: मेडिकल कालेज में एक सप्ताह में शुरू करें ऑपरेशन थिएटर 

अल्मोड़ा: मेडिकल कालेज में एक सप्ताह में शुरू करें ऑपरेशन थिएटर 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में एक सप्ताह के अंदर ऑपरेशन थिएटर संचालित कर लिया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रोगियों को बेहतर उपचार की सुविधा मिल सके। इसके लिए अधिकारियों को गंभीरता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। 

यह बात मंगलवार को मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कही। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डा. सीपी भैंसोड़ा व कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मेडिकल कालेज के अवशेष कार्याें को निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाए।

जिलाधिकारी ने बेस अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर के चालू न होने के कारणों का स्वयं अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने सेंट्रल एसी के लगातार संचालित होने में आ रही समस्या, फॉल सीलिंग की समस्या, भवन की छत के ड्रेनेज की समस्या आदि का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को तीन दिनों में सभी कमियों को ठीक करने की कड़ी हिदायत दी।

अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन थिएटर में स्क्रबिंग एरिया के संचालित न होने की समस्या की जानकारी जिलाधिकारी को दी। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्क्रबिंग एवं वॉशिंग एरिया को सुचारू करने के लिए आज से ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के इंजीनियर केके जोशी समेत अनेक चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारी मौजूद रहे। 

ताजा समाचार

वोडाफोन आइडिया की 5G सेवाओं का विस्तार, अब पटना और चंडीगढ़ में भी उपलब्ध
IPL 2025: केकेआर और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच होगी सीजन की पहली भिड़ंत, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी
पहलगाम हमला: खड़गे ने सर्वदलीय बैठक में PM मोदी के शामिल ने होने पर उठाए सवाल, कहा- बात तो बड़ी बड़ी करते हैं, लेकिन...
हमें लोगों से पैसे की जरूरत नहीं है... पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार ने की चंदा जुटाने के अभियान की निंदा, दर्ज कराई शिकायत
जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड के लिए बाजी लगाएंगे भारत के 21 मुक्केबाज, देश के हाथ अब तक लगे 43 पदक
Akshaya Tritiya 2025: इस अक्षय तृतीया पर मथुरा जाने का प्लान, तो पढ़ लें बांकेबिहारी मंदिर की एडवाइजरी