प्रतापगढ़ में उप डाकपाल और सहायक उप डाकपाल के निलंबन से हड़कंप

प्रतापगढ़ में उप डाकपाल और सहायक उप डाकपाल के निलंबन से हड़कंप

प्रतापगढ़, अमृत विचार। सीबीआई टीम द्वारा घूस लेने के आरोप में पकड़े गए लालगंज उप डाकघर के सहायक उप डाकपाल निशांत पाण्डेय और कार्यालय की चाबी लेकर भागने वाले उप डाकपाल पर निलम्बन की गाज गिरी। सोमवार को प्रवर डाक अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर दिया। आरोपित सहायक उप डाकपाल सीबीआइ की हिरासत में है,वहीं उप डाकपाल की तलाश की जा रही है। कार्रवाई से डाककर्मियों में हड़कम्प मच गया।

लालगंज उप डाकघर के सहायक उप डाकपाल निशांत पाण्डेय पर कमीशन में कमीशन मांगने समेत भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए डाक अभिकर्ता भेभौरा निवासी रामचंद्र त्रिपाठी ने तीन माह पहले इसकी शिकायत सीबीआई में की थी। सहायक उप डाकपाल निशांत पर आरोप लगाया था कि वह फिक्स डिपॉजिट का निर्धारित कमीशन देने के एवज में 40 प्रतिशत घूस मांग रहा है। न देने पर भुगतान पर रोक लगा दी है। सीबीआइ टीम ने एजेंट की तहरीर पर बीते छह सितंबर को सहायक उप डाकपाल निशांत के खिलाफ सुबह केस दर्ज करके उसी दिन यहां पहुंच कर निशांत को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। करीब 10 घंटे पूछताछ के बाद टीम अभिलेख लेकर निशांत को लखनऊ लेकर चली गई। दूसरीं ओर सीबीआई की गतिविधियों को देखने के बाद उपडाकपाल विजय बहादुर सिंह खजाने की चाबी लेकर भाग निकले थे। प्रवर डाक अधीक्षक एसके वर्मा ने डाक सहायक शीतला प्रसाद मिश्र को लालगंज उपडाकघर में उनके स्थान पर भेजा था। सोमवार को निशांत व विजय बहादुर दोनों पर प्रवर डाक अधीक्षक एसके वर्मा ने निलंबन की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि दोनों निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : मूसलाधार बारिश से ट्रेनों का संचालन पटरी से उतरा, यात्री बेबस

ताजा समाचार

शुभम की पत्नी को नगर निगम में नौकरी देंगे: कानपुर में महापौर और पार्षदों ने पाकिस्तानी पीएम व सेना प्रमुख का फूंका पुतला, इनकी घोषणा की...
प्रधानमंत्री मोदी ने 51000 से अधिक युवाओं कों बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी सुनिश्चित कर रही सरकार
लखीमपुरी खीरी: फायरिंग से दहला इलाका, दबंगों ने किशोर पर किया हमला
Madrid Open 2025: अलेक्जेंडर ज्वेरेव और आर्यना सबालेंका की जीत के साथ हुई टेनिस टूर्नामेंट की शुरूआत
जिले में किया टॉप, अब पूरा करना है सपना! यूपी बोर्ड में पास हुए छात्रों ने बताई भविष्य की योजना
बदायूं: मुड़िया पर तैनाती, मगर डॉक्टर बैठते हैं बिसौली सीएचसी पर...मरीज परेशान