बरेली: उर्स-ए-रजवी को लेकर तीन दिन रहेगा शहर में रूट डायवर्जन, जायरीन के लिए बनाए गए अलग-अलग पार्किंग स्थल

बरेली: उर्स-ए-रजवी को लेकर तीन दिन रहेगा शहर में रूट डायवर्जन, जायरीन के लिए बनाए गए अलग-अलग पार्किंग स्थल

बरेली, अमृत विचार। उर्स-ए-रजवी को लेकर शहर में 10 से 12 सितंबर तक यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों का रूट डायवर्जन किया है। डायवर्जन प्लान के तहत शहर में तीन दिन भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। उर्स के दौरान सिर्फ जायरीन के ही भारी वाहन प्रवेश कर सकेंगे। इसके साथ ही उर्स-ए-रजवी में छोटे वाहनों से पहुंचने वाले जायरीन के लिए शहर भर में अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। उर्स के दौरान ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त रखने के दिशा निर्दश दिए गए हैं।

यह है वाहनों का डायवर्जन
मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ की ओर जाएंगे। लखनऊ से आने वाले भारी वाहन रजऊ से बड़ा बाईपास होकर पीलीभीत, नैनीताल और दिल्ली की ओर जाएंगे। रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत एवं शहर से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास, रजऊ से फरीदपुर, बुखारा मोड़, रामगंगा होकर निकलेंगे। इसी रास्ते से वापस आएंगे। लखनऊ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बुखारा मोड़, रामगंगा होकर जाएंगे। बदायूं से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन इसी मार्ग से गुजरेंगे।

ये हैं डायवर्जन प्वॉइंट
झुमका तिराहा - यहां से भारी वाहन शहर के बजाय बड़ा बाईपास से निकलेंगे। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहा - यहां से भी भारी वाहन बड़ा बाईपास होकर निकलेंगे। डेलापीर तिराहा - यहां से कोई भारी वाहन शहर की ओर नहीं आएगा। मिनी बाईपास तिराहा - भारी वाहनों को इज्जतनगर की ओर मोड़ दिया जाएगा। नैनीताल रोड बड़ा बाईपास -बिल्वा पुल के नीचे से कोई भारी वाहन शहर की ओर नहीं आएगा। विलय धाम - विलय धाम पुल के नीचे से कोई वाहन शहर की ओर नहीं आएगा। रजऊ बाईपास जीरो प्वाइंट से भारी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर तक आ जा सकेंगे। चौकी चौराहा - सेटेलाइट से शहर में आने वाले वाहनों को बियावानी कोठी से लाल फाटक की ओर मोड़ दिया जाएगा। सेटेलाइट तिराहा यहां से कोई - भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा।

उर्स के लिए बनाएं गए पार्किंग स्थल
जीआईसी, रेलवे मनोरंजन सदन, डीएवी कॉलेज अनाथालय, रेलवे यार्ड सुभाषनगर रोड, चौपुला चौराहा से थाना सुभाषनगर की ओर, बिशप मंडल इंटर कॉलेज ग्राउंड, मैथोडिस्ट कॉलेज, आजाद इंटर कॉलेज शाहमतगंज, पुरानी जिला जेल परिसर, पीलीभीत रोड कार बाजार, जेलर साहब का फार्म हाउस। इनके भर जाने पर चौपुला पुल पारकर करगैना, गन्ना मिल रोड व सेटेलाइट पर पार्किंग होगी। इस दौरान किला पुल से चौकी चौराहे के बीच 10 से 12 सितंबर तक कोई पार्किंग नहीं की जाएगी।

बरेली के सभी होटल बुक
उर्स-ए-रजवी को लेकर शहर के सभी होटल 4 दिनों के लिए एडवांस में बुक किए जा चुके हैं। इनमें शहर के अलावा सीबीगंज, मथुरापुर, और रामपुर रोड के होटल भी बुक कराए गए हैं। अभी तक 200 से ज्यादा होटल बुक कराए गए हैं। जिनमें श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, मॉरीशस, तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका और दूसरे देशों के जायरीन भी बरेली पहुंचकर भाग लेंगे।

ये भी पढे़ं- बरेली: अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय लोक अदालत का किया बहिष्कार, हापुड़ घटना में कार्रवाई की मांग