बागेश्वर उपचुनाव : दोपहर तीन बजे तक 45.50% हुआ मतदान, युवाओं में खासा क्रेज

बागेश्वर उपचुनाव : दोपहर तीन बजे तक 45.50% हुआ मतदान, युवाओं में खासा क्रेज

बागेश्वर, अमृत विचार। बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था। वहीं, सुबह नौ बजे तक 10.2% मतदान हुआ। जबकि शाम तीन बजे तक  45.50% हो चुका है।  मतदान के लिए युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी उत्साह दिखा। दिव्यांग वोटर भी वोट डालने पहुंचे। आपको बता दें कि बागेश्वर विधानसभा सीट बीते 26 अप्रैल को पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन के बाद खाली हुई थी। जिसके लिए आज मतदान हो रहा है। वहीं, आठ सितंबर को मतगणना होगी। । 

कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार और भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के बीच कड़ी टक्कर होनी है जबकि मैदान में सपा के भगवती प्रसाद उक्रांद के अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली भी हैं। 

वहीं चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने 24,23,183 रुपये, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने 19,64,100 रुपये, उपपा प्रत्याशी भगवत कोहली ने 1,24,430 रुपये, सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद त्रिकोटी ने 1,71,96 रुपये व्यय किए हैं जबकि उक्रांद प्रत्याशी अर्जुन देव ने 3,33,096 रुपये व्यय किए हैं।

ताजा समाचार