लखनऊ : दिनेश शर्मा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए भरा नामांकन पत्र, सीएम योगी रहे मौजूद
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। पूर्व डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने मंगलवार को विधानभवन में राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री जितिन प्रसाद समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
नामांकन से पहले भाजपा मुख्यालय पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी संख्या में मौजूद पार्टी पदाधिकारियों, मंत्री और कार्यकर्ताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश से दिनेश शर्मा को राज्यसभा उपचुनाव के लिए चयनित करने का फैसला गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिनेश शर्मा प्रदेश के मुद्दों और लोककल्याण के कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पूरा करने का काम करेंगे।
इस मौके पर दिनेश शर्मा ने कहा कि पार्टी की तरफ से दी गई हर जिम्मेदारी का निर्वहन वो पूरी कर्तव्यनिष्ठा से करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अपने नाम के चयन के लिए शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 29 अगस्त को उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी। आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। मतदान 15 सितंबर को होगा और परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें -दिनेश शर्मा पहुंचे BJP मुख्यालय, करेंगे नामांकन - CM योगी ने दिया पार्टी को धन्यवाद