MP Election 2023 : चयनित पटवारियों पर दर्ज FIR के बाद कमलनाथ का वादा, ‘कांग्रेस सरकार बनने पर वापस लेंगे मुकदमे’

MP Election 2023 : चयनित पटवारियों पर दर्ज FIR के बाद कमलनाथ का वादा, ‘कांग्रेस सरकार बनने पर वापस लेंगे मुकदमे’

भोपाल। मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के साथ पुलिस के कथित दुर्व्यवहार के आरोपों के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि सरकार का ये व्यवहार चोरी और सीनाजोरी का उदाहरण है और कांग्रेस की सरकार बनने पर चयनित पटवारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे।

कमलनाथ ने एक्स किया, भोपाल में कल जिस तरह चयनित पटवारियों को पुलिस से पिटवाया और फिर उनमें से बहुतों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दिया, वह सरासर चोरी और सीनाजोरी है। पटवारी भर्ती परीक्षा में जिस कॉलेज में सबसे ज्यादा धांधली हुई वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े विधायक का है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में सत्ता से जुड़े अन्य लोग भी संदिग्ध हैं, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई करने की जगह योग्यता के बल पर परीक्षा पास करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

कमलनाथ ने कहा कि अगर मौजूदा सरकार पटवारियों के खिलाफ मुकदमे वापस नहीं लेती तो कांग्रेस सरकार में ये मुकदमे वापस लिए जाएंगे। राजधानी में कल प्रदेश भर से चयनित पटवारी भर्ती दिए जाने की मांग को लेकर जुटे थे। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थितियों से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। आरोप है कि इसी बीच पुलिस ने चयनित पटवारियों के साथ बल प्रयोग किया।

ये भी पढ़ें- अनुच्छेद 370: विधानसभा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने के लिए माफी मांगे अकबर लोन, केंद्र ने SC से कहा 

ताजा समाचार