अयोध्या में विद्यालय बना छुट्टा मवेशियों का ठिकाना

अयोध्या में विद्यालय बना छुट्टा मवेशियों का ठिकाना

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। विकासखंड पूराबाजार के ग्राम पंचायत नरायनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में गेट न होने के कारण विद्यालय परिसर अराजक तत्वों व छुट्टा मवेशियों का अड्डा बन गया है। जिसके कारण गंदगी फैली रहती है।
    
बता दें प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में बाउंड्री वॉल का निर्माण भी अधूरा है और गेट भी नहीं लगाया गया है। जिससे शाम होते ही अराजक तत्त्वों का विद्यालय में जमावड़ा शुरू हो जाता है जो दरवाजे व खिड़कियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। यही नहीं रात में छुट्टा मवेशी विद्यालय को अपना ठिकाना बना लेते हैं। स्थिति यह हो जाती है कि छुट्टा मवेशी के कारण बच्चे और अध्यापकों का विद्यालय में आना दुश्वार हो जाता है। 

इंचार्ज प्रधानाध्यापक दयानंद पांडेय ने बताया कि छुट्टा जानवर विद्यालय परिसर में गंदगी कर देते हैं विद्यालय पहुंचने के बाद सबसे पहले उसकी सफाई करनी पड़ती है, तब जाकर शिक्षण कार्य प्रारंभ हो पाता है। गेट लगवाने के लिए विभाग को अवगत करा दिया गया है। बाउंड्री वाल निर्माण का काम भी अभी अधूरा है।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ : बदमाशों ने युवक से लूटी बाइक, पेट्रोल खत्म होने पर ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा